Tuesday, June 2, 2020

अहसास

दिल ज़ज्बात पढ़ता है।

दिमाग तर्क गढ़ता है,

इन दो लफ़्जों में छिपा

अर्थ कितना गहरा है।

पढ़ ले हज़ार किताबें चाहे कोई

अहसासों को पढ़ते वक्त इंसान अनपढ़ ही रहता है।

 

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...