Wednesday, June 3, 2020

मूक प्राणी

मूक प्राणी की

हत्या करना

किसी भी हाल में

क्षमा के काबिल नहीं।

जंगल की कहानियां सुनकर

दिल बहला रहे बच्चें अब।

खुले घूम रहे शिकारी और

पिंजरे में बंद हो रहे जंगल के प्राणी।

शिल्पा रोंघे


No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...