Friday, June 5, 2020

रंगभेद पर...

काला और गोरा क्या है ?

गर्म और ठंडी जगह

की ये देन है।

मिलेनिन कम या ज्यादा

होना  इसका कारण है।

भेद तो उनके दिमाग का फ़ितूर है

जिन्होंने विज्ञान पढ़ा तो

लेकिन समझने में कहीं ना कहीं चूक कर गए।

कुदरत कहां किसे समझती अलग है,

ये सब इंसान की नासमझी का खेल है।

शिल्पा रोंघे


No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...