Wednesday, February 7, 2024

साबित

दूसरों के नैतिक मूल्यों की आलोचना करने वाले लोगों को दूसरों से दया, करुणा, सहानुभूति, और क्षमा की उम्मीद  करनी चाहिए 
नहीं.

खुद को सही साबित करने के लिए दूसरों को गलत साबित करना जरूरी नहीं। 

तुम हजार सफेद फूलों के बीच पीला फूल बनो। तुम्हारे खिलने के लिए दूसरे फूलों का मुरझाना जरूरी नहीं।

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...