Sunday, February 10, 2019

काश ऐसा हो

तेरे कदमों की आहट पर 
पायल छनके,
चुड़ियां खनके,
भंवरों का गुंजन हो,
पंछियों के कलरव
और पानी की कल कल से 
कुछ ऐसा गीत संगीत बने जो 
अनकहे राग और शब्दों का
साक्षी बनें.

शिल्पा रोंघे 

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...