Friday, February 22, 2019

ख़्वाब

मुझे एक तस्वीर बनाकर भेजना 
उसमें तकदीर की रेखाएं खींचना.
उसके आंगन के बाग को तुम पसीने 
से सींचना.

एक सुंदर आशियाना बनना, ईंट 
पत्थर से नहीं भावनाओं से बनाना,
फिर कुदरत के रंग उसमें भरना.

हां जिंदगी की धूप पनाह पा जाए 
कुछ खिड़कियां ज्यादा रखना.

मुंडेर पर एक कटोरा पानी भरकर 
रखना ताकि पंछी देते रहे 
खुशियों और गम का संदेशा.

कुछ ऐसी कल्पना के रंग 
अपने कागज पर भरना.

मन के लिफ़ाफे से बनाकर पतंग 
आसमान में उड़ने देना,
मैं हवा बनकर पढ़ लूंगी.
ख़्वाब कई मन ही मन बुन लुंगी.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

होली

 इस होली, हम रंग नहीं लगाएंगे, बल्कि सिर्फ शांति और सौहार्द का संदेश फैलाएंगे।