काश ऐसा भी एक आईना होता
जो ना सिर्फ चेहरा दिखाता
बल्कि अपनों और बेगानों की पहचान
भी करा देता.
तो फिर दुनिया में कोई शख़्स
ना धोखा खाता,
ना देने की हिम्मत
जुटा पाता.
शिल्पा रोंघे
जो ना सिर्फ चेहरा दिखाता
बल्कि अपनों और बेगानों की पहचान
भी करा देता.
तो फिर दुनिया में कोई शख़्स
ना धोखा खाता,
ना देने की हिम्मत
जुटा पाता.
शिल्पा रोंघे
No comments:
Post a Comment