Wednesday, June 13, 2018

क्या पुरुष रोते है ?

यूं तो फौलादी इरादों वाले समझे जाते है.
ज़ज्बातों को आसानी से छिपा जाते हैं.
कोमलता इनके व्यक्तित्व का अंग 
मानी जाती है कहां ?
कैसे, कब, कहां ये दिल 
पे रखा बोझ उतार पाते है.
ना जाने किससे अपने दिल की बात 
साझा करते हैं ?
यूं तो अांसू नारीत्व प्रतीक माने 
जाते हैं.
क्या कभी पुरूष भी आंखों 
से नमकीन पानी बहाते है ?
क्या सचमुच पुरुष भी 
महिलाओं की तरह खुलकर रोते है ?
शिल्पा रोंघे 

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...