Saturday, June 9, 2018

प्रकृति की सीख

प्रकृति की सीख

करते वृक्ष छाया सब पर समान.
कहे ना करो भेदभाव.

फूलों से रस निकालती
मधुमख्खी देती मेहनत का संदेश.

झर झर बहता झरना,
देता सीख.
चलते रहो ना मुड़ के देखो.

सूर्य देता सबको प्रकाश
कहता दूसरो के लिए जियो चाहे खुद
जलो.

प्रकृति की सीखे है अनमोल
करे इसका सदुपयोग.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...