प्रकृति की सीख
करते वृक्ष छाया सब पर समान.
कहे ना करो भेदभाव.
फूलों से रस निकालती
मधुमख्खी देती मेहनत का संदेश.
झर झर बहता झरना,
देता सीख.
चलते रहो ना मुड़ के देखो.
सूर्य देता सबको प्रकाश
कहता दूसरो के लिए जियो चाहे खुद
जलो.
प्रकृति की सीखे है अनमोल
करे इसका सदुपयोग.
शिल्पा रोंघे
करते वृक्ष छाया सब पर समान.
कहे ना करो भेदभाव.
फूलों से रस निकालती
मधुमख्खी देती मेहनत का संदेश.
झर झर बहता झरना,
देता सीख.
चलते रहो ना मुड़ के देखो.
सूर्य देता सबको प्रकाश
कहता दूसरो के लिए जियो चाहे खुद
जलो.
प्रकृति की सीखे है अनमोल
करे इसका सदुपयोग.
शिल्पा रोंघे
No comments:
Post a Comment