Friday, June 22, 2018

एक बच्चे के मन की उलझन _ कविता


किसी ने कहा अपनी प्रतिभा
निखारो.

किसी ने कहा धन कमाने में
ध्यान लगाओ.

किसी ने कहा शोहरत का
शौक रखो.

पर किसी ने नहीं कहा
कि अच्छा इंसान बनकर
दिखाओ.

सोचता हूं मैं आजकल यही
कि स्कूलों से सफल इंसान बनकर
सब निकल रहे है, जिनकी गिनती में
कैलकुलेटर भी कम पड़ रहे हैं.
लेकिन अच्छे
इंसान कितने बन रहे है.
ये हम उंगलियों पर आसानी
से गिन पा रहे हैं.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...