Sunday, June 10, 2018

बाल कविता _ भारत भूमि



जब जब होंगे इस धरा पर वीर
बाल भी बांका ना कर सकेगा कोई विदेशी.

वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप, भगत सिंह, सुभाषचंद्र और लक्ष्मीबाई
जैसे वीर और वीरांगना होंगे जब तक भारत भूमि
पर .
छू  ना सकेगा  सरहद को कोई दुश्मन.

जब तक होंगे मीरा, तुलसी, सूरदास और शबरी
से भक्त,
बहता रहेगा भक्ति का सागर.

जब तक होंगे कृष्ण और सुदामा से
मित्र,
दी जाएंगी मित्रता की मिसाल.

जब तक होंगे ऐसे लोग
रहेगी  भारत भूमि पावन.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...