Monday, June 25, 2018

अहंकार क्यों ?

इस दुनिया में है नश्वर सभी.
कहते थे जिस साम्राज्य को "ना डूबने वाला सूरज"
सभी.
वो बस इतिहास के पन्नों में कड़वी यादों
में सिमट चुका है अभी.
तो फिर अहंकार की भावना हम पाले क्यों
बिना वजह ही.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...