Wednesday, April 18, 2018

नारी का सम्मान

क्या अब नारी सिर्फ देव लोक में ही
सम्मानित रह गई है ?

मां की कोख में हो
तब भ्रूणहत्या की बात सोचकर सहम जाती है.

गर  दुनिया में आने  का सौभाग्य पा जाए तो
तब अस्मत को लेकर जाती है सहम.

चढ़ती  है डोली तब
दहेज जैसे दानव को देखकर जाती है सहम.

दुनिया  में हो चाहे कितना भी धरम और करम
धरती पर जब तक अपमानित होगी नारी.
अधूरे ही रह जाएंगे सारे पाखंड.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...