Sunday, April 22, 2018

किताबें

वर्ल्ड बुक डे

कभी ज्ञान देती है, तो कभी मनोरंजक होती है.
कभी यथार्थ से जुड़ी होती है, तो कभी कल्पना की उड़ान भरती है.
किताबें  इंसान की सबसे करीबी दोस्त
कल भी थी और आज भी है.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...