Sunday, April 1, 2018

सादगी

ना मेरे गालों पर लाली होगी
ना होंठ होंगे सुर्ख लाल
ना आंखों में काजल होगा
ना लट सुलझी हुई होगी
कुछ इस तरह बिना बनावटी
सजावट के मैं तुमसे मिलना
चाहूंगी अपने वास्तविक रूप
के साथ तुम्हारे वास्तविक
हृदय से जोड़ना चाहूंगी
अपने संवेदनशील मन के
तार.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...