Friday, October 19, 2018

दशहरे पर

दशहरे पर.....

गरीबी,
भ्रष्टाचार,
नारी पर अत्याचार,
भुखमरी,
भेदभाव,
भाई भतीजावाद,
अहंकार,
बेरोजगारी,
काला धन,
स्वदेशी का तिरस्कार,

कलियुग के इन दस सिरों का
का है विस्तार अपार.

अब तुम ही बताओ
हे राम कब
होगा इन दानवरूपी
समस्याओं का नाश ?

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...