Monday, October 8, 2018

धागे टूटे ना

मैं कोई ज्योतिषी नहीं
जो तेरी और मेरी किस्मत
पढ़ लूं.

हां मगर जानती हूं
एक टूटा धागा पूरी
बुनाई उधेड़ कर रख देता है.

इसलिए रिश्ते बुुनने
से पहले धागों को
जोड़ कर रखना सीख.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...