Saturday, October 6, 2018

आशा कायम है

यूं तो कई बार तोड़ा
गया मेरी उम्मीदों
से बने महल को,
अवशेष लिए मैंने
समेट, उन्हीं ईंटों
से मैंने फिर नया
आशियाना बना
लिया, अपनी ही
आशाओं से फिर
उसे रोशन किया
बिना थके और बिना
मायूस हुए.

शिल्पा रोंघे 

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...