Saturday, June 1, 2019

दिल

हमने तो उन्हें इश्क का मसीहा समझा 
और उन्होंने हमें कोरा कागज.
कभी मोड़कर कश्ती बना दिया 
तब बरसाती पानी को भी समझ के दरिया पार हमने कर लिया.

कभी आधा अधूरा खत समझकर 
बिना पते के ही भेज दिया, तो 
बंजारे सी ज़िंदगी को ही नसीब 
समझ लिया.

जो थी मर्ज़ी उनकी, फ़रिश्ता मानकर 
कबूल कर लिया.
ताज कांटों का था या फूलों का 
ख़ुशी ख़ुशी पहन लिया.

शिल्पा रोंघे 

No comments:

Post a Comment

होली

 इस होली, हम रंग नहीं लगाएंगे, बल्कि सिर्फ शांति और सौहार्द का संदेश फैलाएंगे।