Saturday, June 22, 2019

मौसम

फिर हुआ 
बूंदों का मिट्टी से संगम.

क्या शहर में आने वाला है प्यार का 
मौसम ?

कि जैसे ठंडी हवा ने बादल से कहकर 
भेजा हो सौंधी मिट्टी से महकता 
कोई प्रेमपत्र.

कड़ककती बिजली जैसे दे रही 
हिदायत कि पैर जमीं पर 
संभाल कर रख.

ये बारिश ठंडक भी देती है
और काले काले छींटे भी.


शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...