Tuesday, June 11, 2019

कुछ ऐसा भी




क्या शिकवा करे हम उनका 
लेकर तो कुछ नहीं गए हमारा.
हां देकर ज़रूर चले गए कभी 
ना ख़त्म होने वाला अधूरा सा 
अकेलापन.

शिल्पा रोंघे 

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...