Saturday, April 11, 2020

तेरा असर


मैंने जब से देखा है रंग तेरा सांवला,
मेरा बैरागी मन अनुरागी हुआ।
सुनकर तेरी बासुंरी की मधुर धुन
तेरे ही विचारों में मन मग्न
मेरा हुआ।
भूल गई मैं सुध बुध,
कुछ इस तरह प्रभाव तेरी छवि
का मेरे मन मंदिर में अंकित हुआ।

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...