Monday, April 27, 2020

सोने की चिड़िया।


सोने की चिड़िया को
खंडहर का पंछी बना गए लोग।
हाय इस देश ने सदियों
देखी कैसी लूट।
भाषा और मजहब
से पड़ी फूट सिर्फ गुलामी के
दरवाज़े खेलती है
ना कि तरक्की के।
फिर भी जाने क्यों
इसे मान अपमान से
जोड़ लेते है लोग।
शिल्पा रोंघे


No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...