जो किताबी कीड़े होते है
वो गुरु की गौरमौजूदगी
में भी दुनियादारी सीख जाते हैं।
जो किताबों से दोस्ती कर लेते है
वो जीने की कला अपने आप ही
सीख लेते हैं।
जो कागज और कलम की ताकत
पहचानते है वो बिना हथियार के
ही दुनिया बदलकर रख सकते हैं।
जिसके हाथ लग जाए किताबों का खज़ाना
वो इंसान दुनिया में सबसे ज्यादा धनवान होता
है।
शिल्पा रोंघे
No comments:
Post a Comment