Wednesday, April 22, 2020

पुस्तक दिवस की बधाई


विश्व पुस्तक दिवस पर-

जो किताबी कीड़ें होते हैं
वो गुरु की गैरमौजूदगी
में भी दुनियादारी सीख जाते हैं।

जो किताबों से दोस्ती कर लेते हैं
वो जीने की कला अपने आप ही
सीख लेते हैं।

जो कागज और कलम की ताकत
पहचानते हैं वो बिना हथियार के
ही दुनिया बदलकर रख सकते हैं।

जिसके हाथ लग जाए किताबों का खज़ाना
वो इंसान दुनिया में सबसे ज्यादा धनवान होता है।
शिल्पा रोंघे



No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...