Wednesday, May 9, 2018

गरीबी अमीरी की खाई

अनेकता में एकता के संदेश
से बढ़कर कोई अच्छी बात नहीं.

लेकिन अमीर और गरीब के बीच
गहरी होती खाई से बुरी बात भी कोई
नहीं.

क्योंकि रोटी का कोई धर्म, भाषा,
या जाति होती नहीं.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...