Tuesday, May 29, 2018

बढ़ती जनसंख्या पर

बढ़ती जनसंख्या पर

स्वास्थ्य सुविधाएं पड़ रही कम.

महंगी हुई शिक्षा और अच्छे स्कूल हुए कम.

ट्रेनों में बैठने को हुई जगह कम.

महानगरों में रहने को मकान पड़ रहे कम.

पेड़ और पौधे हुए कम.

पीने का पानी हुआ कम.

सिकुड़ रहे खेत खलिहान, अनाज हुआ कम.

बढ़ रही गरीबी और महंगाई.

किसी ने धर्म को तो किसी ने जाति
को देश की बदहाली का जिम्मेदार ठहराया.

लेकिन असली वजह बढ़ती जनसंख्या पर क्या सचमुच कोई रोक लगा पाया ?

भ्रष्टाचार के बाद जनसंख्या ने ही तो देश की
अर्थव्यवस्था को है कमजोर बनाया.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

होली

 इस होली, हम रंग नहीं लगाएंगे, बल्कि सिर्फ शांति और सौहार्द का संदेश फैलाएंगे।