Saturday, May 19, 2018

कुदरत का अहसान

ज़िंदगी की धूप में खड़ा रहा यूं मुद्दतों
तक.

बैठा छांव तले पेड़ों की कुछ पल के लिए,

तो कुदरत के इस अहसान को ही उसकी
मोहब्बत ही समझ बैठा.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...