Friday, May 4, 2018

सम्मान

दूसरों के "सम्मान" को ठेस पहुंचाने
वाला खुद की नज़रों से काफी पहले
ही गिर चुका होता है.

इसलिए शायद उसे इस शब्द का
महत्व ही नहीं पता होता है.

ऐसे व्यक्ति से सभ्य व्यवहार की
अपेक्षा करना ही बेकार है.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...