Friday, May 25, 2018

बहुत कठिन है स्त्री होना

बहुत कठिन होता है स्त्री होना.

उसकी "ना"
बगावत कहलाती है.

उसकी "हां"
कमजोरी कही जाती है.

अक्सर सारी परिभाषाएं
पुरूषों द्वारा गढ़ी जाती हैं.

स्त्री की सहमति ली ही
कब जाती है, जब स्त्री
की किस्मत लिखी जाती है.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...