Tuesday, May 22, 2018

अच्छे या बुरे दिन

निष्पक्ष आदमी के लिए सभी दिन एक समान होते हैं.

हर एक पल और हर दिन संघर्ष है.

बुरे और अच्छे दिन तो तब कहलाते है जब
वो किसी एक पक्ष का समर्थन करने लगता है
या विरोध करने लगता है.

शिल्पा रोंघे 

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...