Thursday, May 3, 2018

उम्मीद

उम्मीद खुद से और रब से रखो तो बिगड़े काम भी जाते है बन.

गर यही सब से रखो तो बने बनाए काम भी जाते है  बिगड़.

हां सच है ये भी उपरवाला भी इंसान के रूप में ही सामने आता है, अपने असली रूप में नहीं.

वर्ना शैतान और भगवान में फर्क करना बहुत ही होता आसान.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...