Thursday, December 6, 2018

दिल का तराजू


चलो नादान है हम समझदार हो तुम.
जिस तराजू पर दौलत और
शोहरत का बांट लिए फिरते
हो और रिश्ते तौलते हो, वो तराजू मेरे घर पर भी है.
बंद पड़ा है वो गोदाम में ना जाने
कितने सालों से.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...