Monday, December 3, 2018

मेरे शहर में ठंड

मेरे शहर में बर्फ
नहीं पड़ती
लेकिन
सर्द हवाएं
कुल्फी की तरह
जमा देती है मुझे.

हो जाते है हाथ यूं
लाल लाल कि कलम
भी ठीक से नहीं पकड़
पाती हूं मैं.

सुबह सुबह सूरज का इंतज़ार
रहता है मुझे, उसका डूबना
मायूस कर जाता है मुझे.

बस स्वेटर और स्कार्फ का
सहारा है मुझे.

ये चाय भी दिलाती
है बस पल दो पल के
लिए ठिठुरन से निजात.

कांपते कांपते में
हाल ए दिल लिख
रही हूं, सचमुच
अब मैं भी ठंड
से तालमेल
बैठाने की
बात सोच रही
हूं.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...