सितारों को गिन लूं आसमान के ये तो मुमकिन नहीं.
चांद और तारे तोड़ लूं आसमान के ये भी मुमकिन नहीं.
हां छोटा सा आंगन है मेरे घर पर.
गमलों में आशा के फूल लगाए थे.
जो अब खिलने लगे है और महकने लगे है.
इनकी महक जीने के लिए कम थोड़े ही ना है.
चांद और तारे तोड़ लूं आसमान के ये भी मुमकिन नहीं.
हां छोटा सा आंगन है मेरे घर पर.
गमलों में आशा के फूल लगाए थे.
जो अब खिलने लगे है और महकने लगे है.
इनकी महक जीने के लिए कम थोड़े ही ना है.
शिल्पा रोंघे
No comments:
Post a Comment