Wednesday, January 10, 2018

प्यार को नापना मुश्किल बात

तराजू पर धन दौलत
तौली जाती है प्यार नहीं.

उसके लिए तो कम पड़
जाए सारी धरती और आकाश भी.

यूं तो है ढाई शब्द
लेकिन इसे तौल और नाप पाना
किसी के बस की बात नहीं.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...