Sunday, January 21, 2018

वसंत पंचमी पर

वसंत पंचमी पर

सरसों सी पीली आभा है आभूषण में,
चंद्र सी चमक तुम्हारे वस्त्रों में,
श्वेत वस्त्रधारिणी
वीणावादिनी,
स्वर की देवी,
हाथों में वेद लिए,
ज्ञान की देवी,
हे मां शारदे
अंधकार को हरो
और प्रकाश को भरो
जीवन में.
हे मां सरस्वती
तुम खुद ही कभी शब्दों
की तो कभी स्वरों की प्रेरणा बनों.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...