Saturday, January 6, 2018

गुरूर

लोग कहते है गुरूर करना बुरी बात है
अपनी दौलत पर.
हां मुझे गुरूर है अपनी दौलत पर
ये दौलत मुझे कुदरत ने दी हैैं.
हवा, पानी, पेड़ और पौधे
जो कभी सांस, तो कभी पेय
तो कभी अनाज बनकर मुझे
जीवन देते हैं.
इतनी बेहतरीन दौलत पाकर
भला में क्यों ना गुमान करूं.
शायद तुम्हें भी इस पर फ़क्र होगा.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

होली

 इस होली, हम रंग नहीं लगाएंगे, बल्कि सिर्फ शांति और सौहार्द का संदेश फैलाएंगे।