Wednesday, January 17, 2018

सूरत का गुमान तब खत्म हो जाता है

सूरत का गुमान तब खत्म हो
जाता है, जब इंसान को
उसकी सीरत परखने वाला
मिल जाता है.
अक्सर इंसान सूरत से ही दिल लगा
बैठते है और ज़िंदगी भर पछताते रहते है.
बहुत ही कम लोग होते है जो अच्छी सूरत
और सीरत का संगम पाते हैं.
सीरत को परखना है ज़रूरी पहले,
फिर सूरत की बारी आती हैं.
शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...