Wednesday, January 3, 2018

दीपों का त्यौहार

दीपों का त्यौहार

दीपों की माला जगमगा रही है द्वार पर.
बिंदूओं से बनीं  रंगोली  सजी है द्वार पर.
फूलों और पत्तों के तोरण बंधे है द्वार पर.
ऐश्वर्य और सौभाग्य की देवी का होगा
आगमन हर घर पर.
होगा दूर अंधकार कुछ यूं मनेगा उजालेे
का पर्व दीवाली हमारे और तुम्हारें घर
पर.
शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...