क्यों कहती है दुनिया करो प्यार पर यकीं
जब हमें उसकी जरूरत ही महसूस होती नहीं,
कभी कभी लगता है यूं भी प्यार पाकर
खोने से बेहतर है.
बिना प्यार के ही ज़िंदगी गुज़ार लेना
ना पाने की तड़प ना खोने का डर .
जब हमें उसकी जरूरत ही महसूस होती नहीं,
कभी कभी लगता है यूं भी प्यार पाकर
खोने से बेहतर है.
बिना प्यार के ही ज़िंदगी गुज़ार लेना
ना पाने की तड़प ना खोने का डर .
शिल्पा रोंघे
No comments:
Post a Comment