Wednesday, January 17, 2018

मन में है एक तस्वीर धुंधली सी

मन में है एक तस्वीर धुंधली सी 
जो दिखती भी है और नहीं भी
जानी पहचानी या फिर अनजानी 
सी, कुछ हद तक कोरे कागज़ सी 
ए तकदीर अब तू ही रंग भर 
दे इसमें,
यूं तो अपने हाथों पर है भरोसा
भरपूर मुझे.
लेकिन सुना है उपरवाले ने तुझे
मेरे वजूद में आने से पहले ही
लिख दिया है.
शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...