Wednesday, January 17, 2018

सच में प्रेम करने के लिए दिमाग

सच में प्रेम करने के लिए दिमाग
की जरूरत नहीं होती.
सच में प्रेम करने के लिए पोथी और पुराण पढ़ने
की जरूरत नहीं होती.
सच में प्रेम करने लिए किसी दांव और पेंच की
जरूरत नहीं होती.
सच में प्रेम करने के लिए साज और सजावट की
जरूरत नहीं होती .
हां सच्चे ज़ज्बातों की जरूरत जरूर है होती.
प्रेम करना सीखना है तो पशु और शिशु को देखों,
एक बार दुलार और देखभाल करके तो देखों
यूं तो दोनों ही बुद्धिहीन से कहलाते,
लेकिन प्रेम देने वाले चेहरों को ये कभी
नहीं है भूलते.
दिमाग वाले जो लोग भी प्रेम
को नहीं समझ है पाते.
ये नासमझ से समझी जाने वाली दो जाने
पूरी तरह इसे परिभाषित है कर जाते.
शिल्पा

No comments:

Post a Comment

होली

 इस होली, हम रंग नहीं लगाएंगे, बल्कि सिर्फ शांति और सौहार्द का संदेश फैलाएंगे।