Wednesday, January 17, 2018

हां दर्द सहना भी एक कला है.

हां दर्द सहना भी एक कला है.
गम बर्दाश्त कर लेना भी एक कला है.
खुद नाखुशी के दौर में रहकर
दूसरों से ना जलना भी एक कला है.
छिपकर रोना भी एक कला है .
अंधेरे में भी जुगनू बनकर जीना
एक कला है.
कहती है अगर खुदगर्ज़ दुनिया तो
कहने तो कहने दो.
कीचड़ सी लगने वाली आलोचनाओं
के बीच कमल सा खिलना भी एक कला है़.
हो सके तो वक्त रहते इस कला को सीख
लो ए दोस्तों या फिर इस दुनिया के बदलने
की उम्मीद ही छोड़ दो.
शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

होली

 इस होली, हम रंग नहीं लगाएंगे, बल्कि सिर्फ शांति और सौहार्द का संदेश फैलाएंगे।