Wednesday, January 3, 2018

दिया तुम रखों एक दिया मैं रखूं

एक दिया तुम रखों
एक दिया मैं रखूं

एक फूल तुम रखों
एक फूल मैं रखूं
देवी के आगे.

देखों फिर क्या मज़ाल
अंंधेरे की जो आए मेरे
और तुम्हारें जीवन में.
चाहे वो अंधेरी सुरंग सा क्यों ना हो.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...