Monday, January 1, 2018

धन्यवाद नया साल

यूं तो हर साल ही चमकता है सूरज
लेकिन इस साल उसे धन्यवाद दे देना.

उन किरणों के लिए जो जरूरी है
फल के पकने और फूलों के खिलने के लिए.

उस हवा को जो यूं तो चलती है हर साल ही.
लेकिन इस साल उसे धन्यवाद दे देना.

उन सांसों के लिए जो जरूरी है
ज़िंदगी देने के लिए.

यूं तो दरिया हर साल है बहता.
लेकिन इस साल उसे धन्यवाद दे देना.

उस पानी के लिए जो जरूरी है प्यास बुझाने के लिए.

इस तरह तुम इस साल को और भी
बेहतर बना लेना.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...