Saturday, December 30, 2017

धर्म

कोई भी धर्म बांटने का काम कतई नहीं करता
बल्कि जीना सीखता है चाहे कोई भी हो.
वेस्टर्न कल्चर के प्रभाव में लोग धर्म को भूलते
जा रहे है.
अपना धर्म मानना शर्म नहीं कर्म का प्रतीक है.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...