Saturday, December 9, 2017

पराया धन

क्यों पराया धन कहा गया बेटियों को.
क्यों कहा जाता है कि जाना है तुम्हें पराए घर.
पैदा हुई तो पराई कहलाई.
 ब्याह के गई तो भी पराएं घर.
 तो फिर उसका अपना ठिकाना बचा कहां ?
क्यों बेटियां ही होती है पराया धन
और बेटे नहीं ?
ना जानें किसने ये रीत बनाई.
जिसने भी है ये बनाई उनसे ही काश वो ही बता देते
आखिर कहां मिलता है उसे अपनापन ?

शिल्पा रोंघे



No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...