Friday, December 8, 2017

विकास के लिए

विकास के खातिर
अपने आस पास की हरियाली को कांटते और छांटते है.

फिर उसी हरियाली की गोद में समा जाने के
लिए लंबी दूरी तय करते है, मोटा धन खर्च
करते है.

हर रोज धूल और धुएं के साए में जीते है.
फिर चंद छुट्टियों के जरिए तन मन को स्वस्थ करना चाहते है लोग.

लगता है अब इस आपाधापी से जल्द ही सबका मन
उब जाएगा.

करते थे जो गांव से शहर की तरफ पलायन विकास
की तलाश में.

अब शायद वो शहर से गांव का रूख़ भी करने की सोचेंगे सुकून की तलाश में.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...