Saturday, December 9, 2017

बाल दिवस पर

लाखों भी मिल जाए तो वो खुशी नहीं होगी.
जो बचपन में चंद सिक्के मिलनें पर हुआ
करती थी.
कभी टॉफी के लिए तो कभी गुब्बारों के
लिए.
जब जुगनू की तरह चमकती थी
आंखे.
जब फूलों की तरह
खिलती थी होंठो पर हंसी.
शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...